अंतर शॉप टी -20 प्रतियोगिता

अंतर शॉप टी-20 फाइनल में कांटे के मुकाबले में वेल्डिंग शॉप की जीत

//

झांसी 18 सितंबर । वीरांगना नगरी झांसी के रेल कारखाना अंतर शॉप टी -20 प्रतियोगिता में आज खेले गये फाइनल मुकाबले में बीटीसी और वेल्डिंग शॉप की टीमें आमने सामने आयी।इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में बीटीसी की टीम मात्र एक विकेट से ही जीत हासिल कर पायी।

रेल कारखाना खेलकूद समिति झांसी  के तत्वावधान में एसटीसी मैदान पर आयोजित फाइनल मुकाबले में  टॉस जीतकर बैल्डिंग ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बीटीसी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जिसमें आनंद ने
सर्वाधिक 56 रन बनाए वेल्डिंग शॉप की से सर्वाधिक तीन विकेट निर्भय ने लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेल्डिंग शॉप की टीम ने 19.2 ओवर में जीत तो हासिल कर ली लेकिन इस लक्ष्य को पाने में उसने नौ विकेट गंवा दिये जो बताता है कि दोनों टीमों ने जीत के लिए मैदान पर पूरा दमखम दिखाया और वेल्डिंग शॉप मात्र एक विकेट से ही जीत हासिल कर पायी। वेल्डिंग की ओर से सर्वाधिक 47 रन निर्भय द्वारा बनाए गए ।वहीं दूसरे छोर से उनका साथ संजय ने 39 व अभिषेक ने 31 रन का योगदान दे कर दिया। बीटीसी की ओर से आबिद ने चार और ऋषभ ने तीन विकेट हासिल किये।  वेल्डिंग की ओर से 47 रन के योगदान और तीन विकेट लेने पर निर्भय को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।

संपूर्ण प्रतियोगिता में शानदार बैटिंग और बेहतरीन बॉलिंग के लिए निर्भय को मैन ऑफ द सीरीज से भी सम्मानित किया गया। आज के मैच के अंपायर जितेंद्र कुमार शर्मा तथा जेपी सिंह रहे मैच की स्कोरिंग बलराम हुंडैत व चंद्रसेन द्वारा की गई।

मैच की कमेंट्री सागर तिवारी द्वारा की गई। उक्त मैच में कारखाना खेलकूद समिति के संरक्षक व उपमुख्य यांत्रिक इंजीनियर गौरव ,खेलकूद अधिकारी व उत्पादन अभियंता भानु प्रताप सिंह ,
यूनियन के पदाधिकारी व कारखाना खेलकूद समिति के सचिव अशोक कुमार साहू, कोषाध्यक्ष स्वर्ण सिंह क्रिकेट सचिव अमित कुमार थापक,  बिलियर्ड्स सचिव संजीव परिहार मुख्य कर्मचारी एवं हित निरीक्षक अतुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर :आपसी रंजिश में कर दी युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

Next Story

झांसी रेलवे कोर्ट से फरार हुए तीन कैदी

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।