विश्व जल दिवस

विश्व जल दिवस पर वाॅटर लीडर्स का हुआ सम्मान

/

झांसी 22 मार्च। विश्व जल दिवस के अवसर पर गुरूवार को वॉटर लीडर्स सम्मेलन का आयोजन किया गया जहां वाॅटर लीडर्स का सम्मान किया गया।

विश्व जल दिवस
यहां दीनदयाल उपाध्याय सभागार में  परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा आयोजित इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि झांसी मंडलायुक्त डॉ़ आदर्श सिंह ने कहा “ पानी कही भी विकसित नहीं हो रहा है यह वही पानी है जो हमारे वंशज हमें सहेजकर दे गये, इसलिए हमें ध्यान रखना होगा कि हम पानी का विवेकपूर्ण करे, यह हमारी धरोहर है। केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जल संरक्षण एवं पेयजल के लिए विभिन्न योजनाऐं चलाई जा रही हैं, लेकिन यह योजनाऐं तब तक सफल नहीं हो सकती है जब तक हम सब अपने अंदर बदलाव ना लाये। आप सभी के द्वारा बुन्देलखण्ड में जो कार्य किया जा रहा है उससे आपके बदलाव का पता चलता है यह आगे समाज में भी जाना चाहिए जिससे समाज पानी के मूल्य को पहचाने। बुन्देलखण्ड में जल संरक्षण का कार्य करने के लिए अपार सम्भावनाऐं है, जिसे राज एवं समाज को मिलकर करना चाहिए। ”

विश्व जल दिवस
कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि हमारी प्रकृति जिन पांच तत्वों से बनी है उनमें एक जल है, हम इसको ना बचाकर स्वयं अपनी प्रकृति का नुकसान कर रहे है। जिले में जल की सम्बद्धता को बढाने के लिए सुखनई और लखेरी जैसी नदियो के पुनर्जीवन के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। आज जिनको भी वॉटर लीडर्स सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है, वह अपने आस-पास ऐसे लोगों को पानी बचाने का संकल्प दिलाये जो पानी को ज्यादा बर्बाद करते है। जल संरक्षण एक सामूहिक प्रयास है अगर हम उन लोगों को जागरूक कर पायेगे तभी हम जल का संरक्षण अपने बुंदेलखंड में अच्छे से कर सकते हैं।

विश्व जल दिवस

विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित पदमश्री उमा शंकर पाण्डेय ने जखनी मॉडल के बारे में बताते हुए कहा कि जब समाज खेत पर मेढ और मेढ पर पेड लगाना शुरू कर देगा तो निश्चित तौर से प्रत्येक क्षेत्र के सूखे से निजात पा सकता है। जखनी मॉडल मेें मात्र यही एक कार्य किया गया है जिससे आज जखनी मॉडल देश एवं विदेश में जल संरक्षण को लेकर जाना जाता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुन्देला ने कहा कि यह विडम्बना ही है कि जिस बुन्देलखण्ड को दूध, दही के लिए जाना जाता था, आप वह जल संकट ग्रस्त इलाके के रूप में जाना जाता है। आप लोगों को सम्मान इसलिए मिला है कि आप पानी का सम्मान आदर करे, दूसरों को भी समर्पण भाव से जल संरक्षण के लिए जोडे।
कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले 21 जल सहेली एवं जल योद्धाओं को वॉटर लीडर्स सम्मान से सम्मानित किया गया। यह जल सहेली एवं जल योद्धा अपने-अपने क्षेत्र में तालाब पुनर्जीवन, नदी पुनर्जीवन, जल उपयोग दक्षता के कार्य कर रहे है, जिससे जल संरक्षण के बारे में समाज भी संवेदित हो रहा है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए परमार्थ संस्थान के सचिव डॉ़ संजय सिंह ने कहा कि आज विश्व जल दिवस पर पूरे बुन्देलखण्ड मेें श्रमदान का महाअभियान का शुभारम्भ किया जा रहा है, जिसमें समाज के लोग अपने-अपने जल संरक्षण संरचनाओं को ठीक करने के काम करेगे।
प्रो़ राणा प्रताप (डीन)लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कहा कि परमार्थ संस्थान के द्वारा जल सहेलियों का जो मॉडल देश के सामने प्रस्तुत किया यह बाकई जल संरक्षण के क्षेत्र में बडी उपलब्धि है। वर्तमान में जलवायु परिवर्तन के कारण ही बुन्देलखण्ड जैसे क्षेत्रों में सूखा एवं बाढ से जूझ रहा है, इसलिए जलवायु परिवर्तन के स्थायी समाधान के लिए हमें जल सहेलियों के साथ काम करना चाहिए।
हैलीयोज से आयी तन्वी सहदेव के द्वारा जल शुद्धिकरण डिवाइस वाडी के बारे में सभी प्रतिभागियों को बताया गया और पानी की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त मिथलेश सचान, अर्थ एवं संख्या एस एन त्रिपाठी, रानी लक्ष्मी बाई केन्दीय कृषि विश्वविद्यालय के डीन अनिल चतुर्वेदी, राजस्थान से आये पर्यावरणविद दीप सिंह शेखावत, बुन्देलखण्ड अभियांत्रिकी एवं प्रोद्यौगिकी संस्थान के प्रो0 अभय कुमार वर्मा, डॉ0 नीति शास्त्री जल सहेली बबीता, रजनी, जल योद्धा मनमोहन ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में 500 से अधिक पानी पर कार्य करने वाली जल सहेली, जल योद्धा उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हॉकी इंडिया जूनियर: पुरूष वर्ग में पंजाब व महिला वर्ग में दिल्ली, हरियाणा व यूपी ने मारी बाज़ी

Next Story

बबीना -बिजरौठा रेलखंड की नवनिर्मित तीसरी लाइन पर ट्रेनों का आवागमन हुआ शुरू

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को