वक्फ संशोधन बिल

वक्फ संशोधन बिल : झांसी में लगे “ मोदी जी धन्यवाद” के नारे, पुलिस रही अलर्ट मोड पर

//
झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने का जश्न सर्वजन समाज ने सड़कों पर उतरकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और मोदी जी धन्यवाद के नारे लगाते हुए गुरूवार को मनाया। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से चौकन्ना रहा और संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग की गयी।
वक्फ संशोधन बिल
महानगर के चर्चित इलाइट चौराहे पर एकत्र हुए मुस्लिम तथा मुस्लिम महिलाओं, सिख, हिंदू और ईसाई सहित अन्य विभिन्न समाजों के लोगों ने हाथों में “ धन्यवाद मोदी जी” के बैनर लेकर लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर न केवल सरकार समर्थक नारे लगाये बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
वक्फ संशोधन बिल
इस अवसर पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य उमर सिद्दीकी ने कहा कि  प्रधानमंत्री जी को इस बिल को लोकसभा में पास कराने को लेकर धन्यवाद देना है। इस बिल के आने से मुस्लिम महिलाओं को विशेष रूप से काफी लाभ होगा। बिल की मदद से कब्रिस्तानों पर लंबे समय से हुए कब्जों को भी हटाया जायेगा। पुरानी सरकारों में जमीनों पर जो कब्जे हुए हैं वह इस विधेयक के राज्य सभा से भी पारित हो जाने के बाद मुक्त हो पायेंगे।
वक्फ संशोधन बिल
इस दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से चाक चौबंद रहा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधासिंह ने पुलिस के अन्य अधिकारियों और पुलिसबल के साथ महानगर में सड़क पर उतरकर न केवल पेट्रोलिंग की बल्कि लोगों को सुरक्षा का एहसास भी कराया। पुलिसकर्मी जगह जगह भ्रमण करते हुए लगातार सतर्कता और स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं।
वक्फ संशोधन बिल
एसएसपी ने कहा कि वक्फ बिल के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों में पुलिस लगातार भ्रमण कर रही है। सभी बातचीत की गयी है और माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाये रखने का पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में झांसी परिक्षेत्र को 9 शील्ड से किया गया सम्मानित

Next Story

झांसी की यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर जिला प्रशासन कर रहा गंभीर प्रयास

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)