रुतुराज गायकवाड़

विजय हजारे ट्रॉफी : महाराष्ट्र के रुतुराज ने सात गेंदों पर ठोके सात छक्के

/

नयी दिल्ली 28 नवंबर (वार्ता) विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में सोमवार को महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक ओवर में सात छक्के जड़ कर एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया । गायकवाड़ यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं।

रुतुराज गायकवाड़

गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के शिवा सिंह के 49वें ओवर में यह इतिहास रचा। इस ओवर की पांचवीं गेंद नो बॉल होने के कारण शिवा को कुल सात गेंदें फेंकनी पड़ीं। गायकवाड़ ने सभी गेंदों पर छक्के जड़कर इस एक ओवर में 43 रन पीट दिये। गायकवाड़ ने इसी ओवर में अपना दोहरा शतक भी पूरा किया। गायकवाड़ , सीमित ओवर क्रिकेट में एक ओवर में लगातार सात छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं।

महाराष्ट्र के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे गायकवाड़ ने इस पारी में 159 गेंदों पर 10 चौकों और 16 छक्कों की बदौलत नाबाद 220 रन बनाए, और अपनी टीम को 50 ओवर में 330 रन तक पहुंचाया।केवल चार खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के मारने की उपलब्धि हासिल की है। इनमें दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स, भारत के युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और यूएसए के जसकरन मल्होत्रा का नाम शामिल है।

वैभव

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अब झांसी में बनेंगी सस्ती और पहले से कहीं ज्यादा मजबूत सड़कें

Next Story

सांसद अनुराग शर्मा के प्रयास से झांसी मेडिकल कॉलेज को मिली सौगात

Latest from खेल

राष्ट्रीय खेल दिवस पर कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जिले में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के