झांसी 21 सितंबर। झांसी रेलवे कोर्ट में पुलिस की निगरानी में पेशी के लिए लाए गये सात में से तीन कैदियों के पुलिस की आंख में धूल झोंकते हुए फरार होने के मामले में एसएसपी राजेश एस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये सात में भी तीन कैदियों के फरार होने के मामले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक प्रारंभिक जांच की गयी थी। जांच में इस मामले में आठ पुलिसकर्मियों की गंभीर लापरवाही सामने आयी है और इसके बाद तीन सब इंस्पेक्टर, चार हेड कांस्टबेल और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि रेलवे कोर्ट से कैदियों के फरार होने के मामले में जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन फरार कैदियों की धरपकड के लिए झांसी जनपद पुलिस की दो टीमों के साथ साथ जीआरपी की एक टीम और स्वाट पुलिस की टीम भी मिलकर काम कर रही है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि शीघ्र ही फरार कैदियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
गौरतलब है कि मंगलवार को रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए लाए गये सात में से तीन कैदियों के पेशी से पहले ही पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में वैन से भाग निकलने के बाद से झांसी पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरे जब खंगाले तो कैदियों के निकल भागने में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की गंभीर लापरवाही सामने आयी।
सीसीटीवी की वीडियो फुटेज में कैदी बड़ी आसानी से वैन का दरवाजा खोलकर भागते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के लीक होने और तेजी से वायरल होने के बीच एसएसपी ने कैदियों की सुरक्षा में लगाये गये 12 में से आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिये हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन