विजय दिवस

वीरांगना नगरी झांसी में धूमधाम से मनाया जायेगा विजय दिवस

/

तैयारियां हुई पूरी,जाने माने गायक अमेया दाबली अपने सुरों से देंगे वीरों को सलामी

झांसी 11 दिसंबर। भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य और पराक्रम से 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना पर मिली भारी जीत और एक नये राष्ट्र के रूप में बंगलादेश के गठन के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले विजय दिवस के लिए वीरांगना नगरी झांसी में तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

देश के 51 वे विजय दिवस के उपलक्ष्य में झांसी के लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में एक संगीत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 16 दिसंबर को शाम 5:00 बजे से किया जाएगा।

सेना के वाइट टाइगर डिवीजन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक  अमिया डाबली अपनी टीम के साथ सुरो के माध्यम से वीरों को सलामी देंगे। प्रसिद्ध कलाकार अमेया दाबली ने लगभग 21 देशों में 1800 शोज किए हैं। उन्होंने श्री ए आर रहमान और सुभाष गई जैसे कलाकारों के साथ काफी काम किया है। इनका सेना के प्रति विशेष झुकाव रहा है और पिछले 05 वर्षों से सेना के लिए विभिन्न जगहों पर परफॉर्म करते आ रहे हैं।

आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, झांसी विकास प्राधिकरण और नगर निगम का भी भरपूर योगदान है। इस आयोजन में सेना के अफ्सर, जेसीओ और जवान, जिला प्रशासन और झांसी के गणमान्य अधिकारी गण, स्कूल एवं एनसीसी के बच्चे और झांसी की जनता भी अपने परिवार के साथ शरीक होंगे।

इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य भारत की जीत का जश्न और उपस्थित सभी दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की भावना को और भी मज्बूत करना है। यह आयोजन नगर वासियों के लिए निशुल्क किया जा रहा है। जिला प्रशासन और सेना ने झांसी की जनता से आगाज किया है कि भारी संख्या में इस आयोजन में शरीक होकर भारत के स्वर्णिम इतिहास का सुरीला वर्णन सुने। झांसी की जनता से निवेदन है कि 16 दिसंबर को शाम 5:00 से लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाएं।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ड्यूटी पर करें सत्ननिष्ठा से काम :अंकुर श्रीवास्तव

Next Story

सीनियर महिला हॉकी लीग मैचों में गोरखपुर, मेरठ, आजमगढ़,सहारनपुर की टीमें जीतीं

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)