शातिर चोर गिरफ्तार

करीब चार लाख के जेवरों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

//

झांसी।  बुंदेलखंड में झांसी की कोतवाली थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी की एक घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए शातिर चोर को करीब चार लाख के सोने और चांदी के जेवरात और लगभग 12200 रूपए नकद के साथ आज गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के पीतांबर नगर निवासी प्रदीप नामदेव ने दी गई तहरीर में बताया था कि 02 अगस्त को उसके ताला बंद घर में किसी अज्ञात चोर द्वारा जेवरात और 15000 रूपए  चोरी कर लिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोर की धरपकड़ के लिए जांच शुरू की।

शातिर चोर की तलाश में जुटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली ,जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साहिल खान को फ्रेंड्स कॉलोनी जाने वाले रास्ते से चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया। साहिल के पास से चोरी के सोने और चांदी के लगभग चार लाख कीमत के जेवरात के साथ ही  12200 रूपए नगद भी बरामद किए गए।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

चयनित 64 युवक एवं 67 महिला मंगल दलों को किया गया खेल सामग्री का वितरण

Next Story

राष्ट्रभक्त संगठन एवं हिंदू समन्वय मंच ने निकाली समरसता जलाभिषेक यात्रा

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से