झांसी-छतरपुर राजमार्ग पर हादसा

झांसी-छतरपुर राजमार्ग पर वाहन आपस में टकराये, एक की मौत चार घायल

/

झांसी 23 दिसंबर ! झांसी -छतरपुर राजमार्ग पर शनिवार सुबह घने कोहरे के बीच ट्रक, टैक्सी और कार के टकराने के कारण हुए भीषण हादसे में एक की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये।

झांसी-छतरपुर राजमार्ग पर हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झांसी-छतरपुर राजमार्ग पर बेतवा नदी पर बने नोटघाट पुल पर यह हादसा हुआ।  एक ट्रक में कुछ खराबी आने के कारण पुल पर खड़ा था। सुबह घने कोहरे के बीच एक टैक्सी भी पुल पर पहुंची और कोहरे के कारण टैक्सी चालक ट्रक को दूर से नही देख पाया। आगे आकर ट्रक के खड़े होने का एहसास होने पर चालक ने अचानक तेजी से ब्रेक लगाये और इस कारण टैक्सी पलट गयी।

टैक्सी के पलटने से उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। टैक्सी के पीछे  चल रहे ट्रक ने भी आपातकाल ब्रेक लगाये ,जिसके कारण उस ट्रक के पीछे चल रही कार ट्रक से जा टकरायी। कार में सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये। इस तरह पुल पर एक के पीछे एक लगभग चार से पांच वाहन आपस में टकरा गये।

हादसे के कारण पुल पर जाम लग गया। यूपी-एमपी सीमा पर हुए इस हादसे की जानकारी मिलते ही झांसी के बरूआसागर और मध्य प्रदेश के ओरछा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

घायलों में तीन की पहचान गजेंद्र सोनी (60), मयंक सोनी (36) और उसके दोस्त सुनील के रूप में की गयी है तीनों राठ से मध्य प्रदेश के दतिया जा रहे थे । मेडिकल सूत्रों में बताया कि हादसे में गजेंद्र सोनी की मौत हो गयी है, उसे मेडिकल में जब लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चार अन्य घायलों जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं , का इलाज किया जा रहा है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

छह माह से वेतन न मिलने से हलकान ग्रासलैंड के कर्मचारियों के समर्थन में उतरे कांग्रेसी नेता प्रदीप जैन

Next Story

झांसी: अधेड़ की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)