झांसी 21 जनवरी । उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में गणतंत्र दिवस और यूपी दिवस को भव्य तरीके से मनाया जायेगा और इस दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।
इसी संबंध में जिलाधिकारी ने रविंद्र कुमार ने आज विकास भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया । इस बैठक में ज़िलाधिकारी द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं यू0पी0 दिवस के आयोजन को भव्य एवं गरिमामय बनाने और इसके अतिरिक्त बैठक में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा इन्वेस्टर सम्मिट के कार्यक्रमों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि यू0पी0 दिवस का आयोजन दिनांक 24 जनवरी 2023 को विकास भवन में किया जाएगा और यह तीन दिवसीय आयोजन होगा जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी आयेाजित की जायेंगी। बैठक में ओडीओपी, एमएसएमई, खादी ग्रामोद्योग, स्वयं सहायता समूह सहित अन्य स्टाल लगाए जाने के निर्देश दिए जिसमें उत्पादों का विक्रय भी किया जाएगा।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा और समाज के हर वर्ग को सम्मिलित करते हुए भव्य रूप से विभिन्न विभागों के कार्मिकों, ओ0डी0ओ0पी0 लाभार्थियों, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों, पी0एम0 स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, ट्रेडर्स, मैनुफैक्चरिंग संगठनों सहित विभिन्न समूहों को शामिल किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस पर जनपद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की समाधि स्थल, उनकी प्रतिमाओं के आसपास साफ-सफाई व रोशनी तथा माल्यार्पण आदि किए जाने के निर्देश दिए। नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि 8:30 समस्त सरकारी भवनों पर झंडारोहण एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसके बाद 9:15 वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई दुर्ग पर ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा, 9:30 पुलिस लाइन में पुलिस परेड का आयोजन किया जाएगा। 10:00 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं पर झंडारोहण का कार्य कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। 11:00 बजे जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा, 1:00 बजे एनसीसी रूट मार्च, 3:30 बजे रानी झांसी किले के मुख्य द्वार पर कार्यक्रम का आयोजन होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसे भी सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है।
वैभव सिंह