झांसी । संविधान दिवस के अवसर पर आज बुंदेलखंड के झांसी में आयोजित विविध कार्यक्रमों में संविधान के महत्व को न केवल समझाया गया बल्कि सभी को संविधान की शपथ भी दिलाई गयी।

मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में “संविधान दिवस” के अवसर पर आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में संविधान की प्रस्तावना का पठन-पाठन आयुक्त सभागार में किया गया।इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठन करते हुए मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ शपथ ली ।
कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में भी शासनादेश के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में संविधान दिवस का आयोजन किया गया।इस दौरान लोक भवन सभागार, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए कार्यक्रम का लाईव प्रसारण कार्यक्रम भी देखा गया।

लाईव प्रसारण के उपरान्त अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अधिकारी तथा कर्मचारियों द्वारा डॉ.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों सहित कलेक्ट्रेट परिवार के सदस्यों को शपथ दिलाई गयी। उन्होंने कहा ” हमें अपने संविधान पर गर्व है और मैं आप सभी को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा संविधान की उद्देशिका के प्रत्येक शब्द का विस्तार से वर्णन करते हुए बहुत ही बारिकी और गम्भीरता से समझाया गया। उन्होने कहा कि संविधान हर प्राणी के लिए समभाव रखता है। सभी को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय दिलाता है। सभी को अपने विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है। सभी को अवसर और प्रतिष्ठा की समता देता है।

संविधान दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज में गौरी फाउंडेशन द्वारा संविधान को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 138 छात्रों ने भाग लिया, जहां संविधान से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिसमें पहला स्थान निकिता कोष्टा लोकमान्य तिलक गर्ल्स इंटर कॉलेज ने हासिल किया, दूसरा स्थान रौनक पटेल सरस्वती बालिका मंदिर इंटर कॉलेज ने हासिल किया और तीसरा स्थान सारांश साहू जय अकादमी ने हासिल किया।
इस अवसर पर सीडीओ जुनैद अहमद और गौरी फाउंडेशन की सचिव दीक्षा द्विवेदी ने विजेताओं को सम्मानित किया। संविधान दिवस पर सीडीओ जुनैद अहमद ने छात्रों को प्रेरित करते हुए दैनिक जीवन में संविधान के महत्व को समझाया।
