झांसी, 8 अगस्त । बुंदेलखंड में झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में आज सुबह बच्चों से भरी वैन नहर में पलट गयी । वैन में लगभग 20 से 25 बच्चे सवार थे ।

सूचना के अनुसार सड़क बहुत सकरी थी और बगल से गुजर रही बस से अपनी वैन बचाने के लिए ड्राइवर ने वैन कच्ची सड़क पर उतार दी । कच्ची सड़क में फिसलन होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा जिस कारण वैन नहर में जा गिरी । मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिससे तुरंत ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य में जुट गई ।

पुलिस ने बताया कि बच्चों को वैन का कांच तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया । इसके बाद जेसीबी से वैन को भी नहर से बाहर निकाल लिया गया ।दुर्घटना में कुछ बच्चों को हल्की-फुल्की चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया ।

परिजनों ने बताया कि उन्होंने चालक से तेज रफ्तार गाड़ी चलाने की और क्षमता से अधिक बच्चे बैठने की शिकायत की थी लेकिन ड्राइवर ने उनकी बात अनसुनी कर दी ।यह घटना स्कूल, प्रशासन और यातायात विभाग की बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही को रेखांकित करती है । यह घटना दर्शाती है कि वह बच्चों की सुरक्षा को लेकर कितने सजग है ।
सं वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन