उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग टीम

राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने उत्तर प्रदेश की टीम रवाना

//

झांसी 25 जून । वीरांगना नगरी झांसी के  ध्यानचंद स्टेडियम में 15 दिनों तक प्रशिक्षण हासिल कर उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग टीम में शामिल हुई 12 खिलाडियों का दल रविवार की सुबह राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता  में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गया।

मध्य प्रदेश के भोपाल में कल से शुरू होने जा रही राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का चयन झांसी में किया गया। उत्तर प्रदेश की टीम के चयन से पहले झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 15 दिन के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था । उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के अनुरोध पर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के समन्वय और क्षेत्रीय खेल कार्यालय झांसी में आयोजित इस शिविर में प्रदेश भर से आयी 24 बॉक्सिंग खिलाडियों के खेल को कोच रूखसार बानो ने और चमकाने में मदद की। प्रशिक्षण शिविर के बाद 12 खिलाडियों का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया ।

 

उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग टीम
उत्तर प्रदेश की बॉक्सिंग टीम में चयनित खिलाडियों में शामिल हैं: शिवांगी पाल 45 से 48 किलोग्राम भार वर्ग(कानपुर), चंचल चौधरी 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग (मेरठ),सलानी गुप्ता 50 से 52 किलोग्राम भार वर्ग (बनारस) , बबीता सिंह 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग (आगरा), अनुरीत 54 से 57 किलोग्राम (गौतमबुधनगर), अनामिका यादव 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग (बरेली), श्रद्धा अहिरवार 60 से 63 किलोग्राम भार वर्ग (झांसी) , हर्षिका राणा 63 से 66 किलोग्राम का वर्ग (सहारनपुर) जानवी 66 से 70 किलोग्राम भार वर्ग (इलाहाबाद), अंजली चौधरी 70 से 75 किलोग्राम भार वर्ग (बुलंदशहर) , महक 75 से 81 किलोग्राम वर्ग (मेरठ)  और सैयद उमरा मायूसी 81 + किलोग्राम भार वर्ग (गोरखपुर) ।
टीम की चीफ़ कोच रुखसार बानो और असिस्टेंट कोच प्रवेश कुमार हैं साथ ही टीम के साथ डॉक्टर कार्तिक त्यागी भी शामिल हैं।

टीम के झांसी से रवाना होते समय उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष डॉ़ रोहित पाण्डेय ने सभी खिलाड़ियों को हौंसलाअफजाई करते हुए बधाई दी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील की साथ ही कोच को भी बधाई दी। उत्तर प्रदेश के बॉक्सिंग संघ के महासचिव प्रमोद कुमार और क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी झांसी सुरेश बोनकर ने  भी टीम को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पूरा विपक्ष खड़ा मोदी को हराने,मोदी अकेला खड़ा भारत को जिताने:मनोज तिवारी

Next Story

झांसी-कानपुर हाईवे पर टला बड़ा हादसा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)