उ.प्र. लोक सेवा आयोग की परीक्षा

झांसी में 20 परीक्षा केंद्रों पर शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हुई उ.प्र. लोक सेवा आयोग की परीक्षा

//

झांसी ।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/ महिला शाखा)(प्रा) परीक्षा -2025 आज बुंदेलखंड के झांसी में 20 परीक्षा केंद्रों पर शुचिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गयी ।

उ.प्र. लोक सेवा आयोग की परीक्षानोडल अधिकारी सह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि आज जनपद में दो पालियों में परीक्षा ली गयी , प्रथम पाली में पूर्वाहन 09:00 से 11:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली 17 परीक्षा केन्द्रों पर अपराह्न 03:00 बजे से 05:00 बजे के बीच पूर्ण व्यवस्था के साथ कराई गयी ।

रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर हेल्प डेस्क बनायी गई ताकि आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचने में कोई समस्या न रहे। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर निगम के समस्त रैन बसेरा को पूर्ण व्यवस्थित कर परीक्षार्थी के स्टे करने पर उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नही हुई।

उ.प्र. लोक सेवा आयोग की परीक्षा

परीक्षा के दौरान श्री शुक्ल ने बुन्देलखण्ड डिग्री कालेज, वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महाविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीय इंटर कालेज सहित लक्ष्मी व्यायाम इंटर कालेज का भ्रमण किया। केन्द्र पर उपस्थित स्टैटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा की गंभीरता बताते हुए चौकन्ना रहने की सलाह दी।

नगर में आयोजित परीक्षा में पहली पाली में 8432 अभ्यर्थी परीक्षा में पंजीकृत हुए, जिसमें 4502 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 3840 परीक्षाथीॅ परीक्षा मेंअनुपस्थित रहे और दूसरी पाली में नगर के 17 परीक्षा केन्द्रों पर 6947 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंने थे लेकिन 3412 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी और 3535 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहे। परीक्षार्थियों की तलाशी विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही लिए जाने के निर्देश दिए गए । परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गयी ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

निजी और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर झांसी जिलाधिकारी ने दिखाई नाराजगी

Next Story

झांसी: भाजपा माहिला मोर्चा ने कार्यालय पर किया खिचड़ी भोज का आयोजन

Latest from Jhansi