दिवंगत युवा पत्रकार को भावभीनी श्रद्धांजलि

उपजा ने दी दिवंगत युवा पत्रकार को भावभीनी श्रद्धांजलि

/

झांसी 13 अगस्त । पत्रकारों के संगठन यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा), झांसी की ओर से रविवार को दिवंगत पत्रकार अंशुल दुबे के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई पार्क में किया गया।

दिवंगत युवा पत्रकार को भावभीनी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार अंशुल दुबे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभी ने 2 मिनट का मौन धारण किया।
श्रद्धांजलि सभा में उपजा जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवा पत्रकार अंशुल दुबे का आकस्मिक निधन पत्रकार जगत को एक बड़ी क्षति पहुंची है। इस हादसे ने एक बड़ी संभावनाओं वाले ऊर्जावान पत्रकार को हमारे परिवार से अलग कर दिया है। इस घटना पर पूरा पत्रकार समुदाय शोकाकुल है। हम सभी अपने युवा साथी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
इस सभा में उपजा जिलाध्यक्ष सोनिया पांडे, प्रदेश मंत्री महेश पटेरिया, महामंत्री दीपक जौहरी, सह संगठन मंत्री दीपचंद चौबे, कोषाध्यक्ष प्रभात सक्सेना के साथ अब्दुल सत्तार, शास्वत सिंह, वैभव सिंह, आकांक्षा सिंह, दीपक त्रिपाठी, सरिता सोनी, संगीता रायकवार, बबलू रमैया, राजीव सक्सेना, धर्मेंद्र साहू, विपिन साहू, एम खान, रोहित झा, विवेक रजौलिया आदि पत्रकार उपस्थित रहे। साथ ही विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के अंकित पचौरी, शिवम, शिवा, रिचा, अबरार आदि छात्र/छात्रा भी मौजूद रहे।
बता दें कि शनिवार प्रातः लगभग 6 बजे एक सड़क दुर्घटना में पत्रकार अंशुल दुबे का निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अंशुल दुबे अपने तीन अन्य साथियों अजीज अली, रवि खटीक व नितिन खटीक के साथ अपने निवास स्थान महरौनी को लौट रहे थे। रास्ते में अचानक से गाड़ी अनियंत्रित हुई और सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में अंशुल दुबे और अजीज अली की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि अन्य दो घायल हो गए।
इस खबर के बाद सब तरफ़ शोक की लहर दौड़ गई। पत्रकार के आकस्मिक निधन पर सभी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रैगिंग ,छात्रों का जीवन बरबाद कर सकती है: जोगेंद्र कुमार

Next Story

अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर लें हिस्सा: रविंद्र कुमार

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को