झांसी 01 जुलाई । मध्य प्रदेश के भोपाल में खेली गयी राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में यूपी की टीम ने तीन पदकों (दो ब्रॉन्ज़ और एक सिल्वर) पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की है।
चैंपियनशिप के आज खेले गये फाइनल मुकाबलों में 48 से 50 किग्रा वर्ग में यूपी की टीम से चंचल ने हिस्सा लिया। इस मुकाबले में चंचल के विपक्ष में हरियाणा कर अंशु थी । यह मुकाबला चोटिल होने के कारण चंचल 5-0 से हार गयी। इस व्यक्तिगत पराजय के बावजूद चंचल ने अपनी टीम के लिए सिल्वर मेडल हासिल कर लिया।
इस तरह इस प्रतियोगिता में यूपी की मुक्केबाजों ने दो ब्रॉन्ज़ और एक सिल्वर मेडल जीत कर अपनी टीम के लिए तीन पदक हासिल किये। पूरी प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए सभी 12 खिलाडियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष आईएएस अभिषेक प्रकाश ,महासचिव प्रमोद कुमार और कोषाध्यक्ष रोहित पाण्डेय ने बधाई दी।
इसी अधिकारियों और पदाधिकारियों ने इस टीम को तैयार करने वाली कोच रूखसार बानो,सहायक कोच प्रवेश कुमार तथा फिजियोथेरेपिस्ट कार्तिक को भी बधाई दी। इस अवसर पर खिलाडियों ने खुशी तो जतायी लेकिन गोल्ड न मिलने पर निराशा भी व्यक्त की साथ ही पूरा जज्बा दिखाया कि इस बार जो चूक हुई वह सभी अपनी अपनी कमजोरियों पर काम करेंगी । सभी ने अगली प्रतियोगिता से पहले अपने खेल को और निखारने के लिए जी तोड मेहनत करने की बात कही । खिलाडियों ने भरोसा जताया कि अगली प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्शन करेंगी।
इस बीच कोच रूखसार ने बताया कि चंचल को क्वार्टर फाइनल में नाक में चोट लग गयी थी लेकिन चोट के बावजूद वह पूरी मजबूती से आगे बढ़ी लेकिन फाइनल में आशानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पायी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन