यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप

यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का कल से होने जा रहा है आगाज

//
झांसी 05 जनवरी । वीरांगना नगरी झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के इंडोर हॉल में कल से तीन दिवसीय यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है।
 जिला बैडमिंटन संघ झांसी के तत्वाधान और दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) झांसी के सहयोग से 06 -08 जनवरी 2023 के बीच योनेक्स सनराइज डॉ़ अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है।
यह चैंपियनशिप डॉ़ अखिलेश दास गुप्ता भूतपूर्व मंत्री केंद्र सरकार एवं पुत्र स्व़ बाबू बनारसी दास गुप्ता भूतपूर्व मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश की स्मृति में विनायक अग्रवाल अध्यक्ष जिला बैडमिंटन संघ झांसी औरर एसोसिएट उपाध्यक्ष यूपीवीए के संरक्षण में आयोजित की जा रही है।
खेलो इंडिया के तहत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यान की खेलों को बढावा देने की मुहिम के तहत ही इस टूर्नामेंट का आयोजन कोरोना काल के दो साल बाद किया जा रहा है। यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन लखनऊ चेयरमैन विराज सागर, अध्यक्ष नवनीत सहगल, उपाध्यक्ष सुधीर वोबड़े एवं विनायक अग्रवाल का इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस टूर्नामेंट में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और ईनाम की राशि रहेगी पांच लाख रूपये। चुने गये खिलाड़ी अखिल भारतीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 200 महिला और पुरूष खिलाडियों के आने की सूचना प्राप्त हो चुकी है। इस टूर्नामेंट के लिए तकनीशियनों का प्रबंध यूपी स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन कर रही है।
वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नये कलेवर में नजर आयेंगे जल्द ही झांसी मंडल के 15 रेलवे स्टेशन

Next Story

अर्जुन व श्लोक बैडमिंटन अंडर-14 सिंगल्स के फाइनल में

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)