झांसी 29 जून । मध्यप्रदेश के भोपाल में खेली जा रही राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश की टीम की तीन मुक्केबाजों ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए तीन पदक पक्के कर लिये हैं।
आज हुए सेमीफाइनल मुकाबले में 63 से 66 किग्रा भार वर्ग में उत्तर प्रदेश के टीम की हर्षिका राणा दिल्ली की सुप्रिया रावत से मैच हार गयीं और इसी तरह 52से 54 किग्रा भारवर्ग में यूपी की बबीता भी मणिपुर की सुप्रिया देवी से मैच गंवा बैठी। सेमीफाइनल में इस शिकस्त के बाद इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दोनों मुक्केबाजों का सफर तो खत्म हो गयी लेकिन इसके बावजूद इन दोनों ने अपनी टीम के लिए एक एक कांस्य पदक हासिल कर लिया। इस तरह सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद हार के बाद भी इन मुक्केबाजों को निराश नहीं होना पड़ा और कांस्य पदक पर तो इन्होंने कब्ज़ा जमा ही लिया।
दूसरी ओर यूपी की टीम की ही एक और मुक्केबाज चंचल ने भी आज 48 से 50 किग्रा भारवर्ग में सेमीफाइनल मुकाबला खेला और जोरदार मुक्केबाजी का प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश की कशिश को 4-1 से हराया। इस तरह चंचल ने इस भारवर्ग में फाइनल में प्रवेश किया।चचंल के कल के मुकाबले के बाद यह तय होगा कि यूपी की टीम को मिलने वाला तीसरा पदक सिल्वर होगा या गोल्ड।
इस तरह तीनों खिलाड़ियों ने अपने अपने स्तर पर अपनी टीम के लिए तीन पदक तो पक्के कर ही लिये गये हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन