यूपी-पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा

झांसी के 29 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुई यूपी-पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा

//

झांसी । उत्तर प्रदेश की  सम्मलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 आज बुंदेलखंड के झांसी में 29 परीक्षाकेंद्रों पर दो पारियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुचितापूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

परीक्षा के दौरान जिले के आला अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहे और विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर उन्होंने न केवल निरीक्षण किया बल्कि जरूरी दिशा निर्देश भी दिये। परीक्षा नगर के 29 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में पूर्वाहन 09:30 से 11:30 तक तथा द्वितीय पाली अपराहन 02.30बजे से 04.30 बजे तक निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई।

यूपी-पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा
 जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधा सिंह के साथ निरीक्षण किया ताकि किसी भी दशा में परीक्षा दूषित ना हो। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने स्वयं एडमिशन कार्ड की गंभीरता से जांच की। उन्होंने परीक्षा कक्ष में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से भी बात की। परीक्षा केंद्र पर बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन को देखा।
यूपी-पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा
 परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के आस-पास धरना प्रदर्शन, जुलूस, जनसभा का आयोजन नहीं किया गया, इसके साथ ही साथ फोटो स्टेट मशीन विशेष रूप से बंद रखी गई ।  आयोजित परीक्षा के दौरान सभी 29 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे।
 जिलाधिकारी ने बताया कि नगर में 29 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों संपन्न हुई। प्रथम पाली पूर्वाहन 09:30 से 11:30 तक सम्पन्न हुई, द्वितीय पाली अपराहन 02:30 से 04:30 तक संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 12466 परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना था।  प्रथम पाली में 4903 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी तथा 7563 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, इसके साथ ही द्वितीय पाली में 4862 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 7604 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

डॉ. अंबेडकर के सम्मान में कांग्रेस 24 दिसंबर को निकालेगी सम्मान मार्च

Next Story

झांसी के युवाओं ने ‘ओपन माइक सीजन -2’ में दिखाया अपना हुनर

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)