झांसी 05 मार्च । उत्तर प्रदेश के झांसी रेंज के तीनों जनपदों जालौन, ललितपुर और झांसी में पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) कलानिधि नैथानी के मार्गदर्शन में पिछले दो माह से ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में अपराधियों पर शिकंजा कसा गया है साथ ही अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के ठिकानों को नष्ट करने की कार्रवाई बड़े पैमाने पर की गयी।
ऑपरेशन प्रहार के तहत झांसी, ललितपुर और जालौन में पिछले दो महीनों में अवैध रूप से शराब बनाने, बेचने या परिवहन करने के मामलों के शामिल पाये गये 735 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 23709 लीटर अवैध कच्ची शराब, 19.5 लीटर अवैध अंग्रजी शराब, कुल 23728.5 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी है तथा शराब निर्माण में प्रयुक्त 70 भट्टियों को भी बरामद किया गया है । बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 61,71,950 रूपये है । अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत 720 अभियोग पंजीकृत करते हुये वैधानिक कार्रवाई की गयी है तथा 03 अभियुक्तों के खिलाफ गैगस्टर अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गयी है ।
इन कार्रवाइयों में झांसी पुलिस द्वारा 370 अभियक्तों को गिरफ्तार कर 10228 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के भट्टी 38 बरामद की गयी है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 26 लाख 59 हजार 280 रूपये है ।
जनपद जालौन पुलिस द्वारा 171 अभियक्तों को गिरफ्तार कर 5474 लीटर अवैध कच्ची शराब और अवैध अंग्रेजी शराब व शराब बनाने के भट्टी 10 बरामद की गयी है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 14 लाख,26हजार 515 रूपये है ।
जनपद ललितपुर पुलिस द्वारा 194 अभियक्तों को गिरफ्तार कर 8026.5 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा अवैध अंग्रेजी शराब व शराब बनाने के भट्टी 22 बरामद की गयी जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख 86 हजार155 रूपये है ।
डीआईजी नैथानी ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध “ऑपरेशन प्रहार” के क्रम में आबकारी विभाग से उचित समन्वय स्थापित करते हुये संयुक्त रूप से शराब बनाने वाले सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर नियमानुसार कार्रवाई करने तथा जनपद वार अवैध शराब परिवहन करने वाले मार्गों पर कम से कम 10-10 चेकपोस्ट बनाकर संयुक्त रूप से चेकिंग के निर्देश दिये गये। अवैध शराब कारोबार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा, गैगेस्टर व हिस्ट्रीशीट खोलने आदि के तहत कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन