अंडर-21 ऑल इंडिया गोल्ड कप टूर्नामेंट

अंडर-21 ऑल इंडिया गोल्ड कप टूर्नामेंट का हुआ धमाकेदार आगाज

//

झांसी 01 फरवरी। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की कर्मभूमि झांसी में 13वीं इण्डियन ऑयल विनोद खण्डकर अंडर-21 ऑल इण्डिया गोल्ड कप पुरुष हॉकी टूर्नामेन्ट -2024 की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है।

अंडर-21 ऑल इंडिया गोल्ड कप टूर्नामेंट

यहां मेजर ध्यान चन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ हाकी मैदान पर प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में एलवीएम हॉकी एकेडमी झांसी की टीम ने मुराबाद की टीम को खेल के हर क्षेत्र में बुरी तरह से पछाड़ते हुए मुकाबला 6-1 से अपने नाम किया।

अंडर-21 ऑल इंडिया गोल्ड कप टूर्नामेंट

इससे पूर्व  प्रतियोगिता का शुभारम्भ ओलम्पियन और अर्जुन अवार्डी अशोक कुमार ध्यानचन्द ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ डिपो प्रबंधक इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन झांसी संदीप कुमार विश्वकर्मा, प्रबंधक सुरक्षा इण्डियन ऑयलन मोहन राज गुप्ता ,  पूर्व वित्त अधिकारी हाईडेलबर्ग विवेक देव, चेयरमैन ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल वीरेन्द्र राय, चेयरमैन, माउण्ट लिट्रा जी स्कूल रोहित पाण्डेय, फिल्म एक्टर गौरव प्रतीक, समाज सेवी संतराम पेन्टर,  पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वी0वी0 आर्य रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर रंग बिरंगे गुब्बारे भी आसमान में छोड़े।

इससे पूर्व स्व0 विनोद खण्डकर के चित्र पर मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन अफाक अहमद व सुनील शर्मा एवं आभार आयोजन समिति के सचिव पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी  खिलाडी़ सुबोध खण्डकर ने व्यक्त किया।

अंडर-21 ऑल इंडिया गोल्ड कप टूर्नामेंट

प्रतियोगिता के तहत को खेले गये उदघाटन  मुकाबले में एल0वी0एम0 हॉकी एकेडमी झाँसी ने मुरादाबाद को 6-1 पराजित किया। पहला गोल 14वे मिनिट में  कप्तान ऋषभ आनन्द ने पैनेल्टी कॉर्नर से किया। 16वे मिनिट मे हर्षित कुशवाहा, 20वें मिनिट में रोहित कुशवाहा ने, 34वें व 43वें मिनिट मे दीपेन्द्र कुशवाहा ने, 40वें मिनिट में ऋषभ गुप्ता  ने गोल किये। जबकि मुरादाबाद की और से एक मात्र गोल 58वें मिनिट मे वंश ने किया। टूर्नामेंट डायरेक्टर राजेश विहारी,अविनाश राजावत,जावेद खान ,अमित गुप्ता ,रूपेंद्र कुमार रहे जबकि टेक्निकल टेबिल पर सुनीता तिवारी व सतीश चंद लाला रहे।

एस के सूरी, नोबत सिंह व हीरालाल कुशवाहा की तीन सदस्यीय समिति ने मैच का मेन ऑफ द मैच झांसी के ऋषभ आनन्द को चुना,जिन्हें वित्त अधिकारी विवेक देव ने ग्रेफाइट अल्फा हॉकी प्रदान की। इस अवसर पर आयोजन समिति के अशोक ओझा सलीमुददीन, सुरेश भागोरिया, मुन्ना लाल कुशवाहा, चन्द मोहन राय, हिकमत उल्ला,बृजेन्द्र यादव, विनम्र खण्डकर  मुकेश श्रीवास्तव,संजीव गूंठे,राजेश भंडरिया,राजेश चौबे,सुनील कुशवाहा,आदि उपस्थित रहें।

प्रतियोगिता के तरह आज 12़ 30 बजे से तीन मैच खेले जायेंगे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में है रोजगार के अनेक अवसर: डॉ कौशल त्रिपाठी

Next Story

बुंदेलखंड के कटे होंठ और तालु पीड़ित बच्चों के चेहरे पर लौटेगी मुस्कान,होगी नि:शुल्क सर्जरी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)