उमरे महाप्रबंधक निरीक्षण

उमरे महाप्रबंधक ने रेल कोच फैक्ट्री व वैगन रिपेयर कारखाने का किया निरीक्षण

/
झांसी 23 जनवरी । उत्तर मध्य रेलवे (उमरे) महाप्रबंधक सतीश कुमार ने आज ग्वालियर और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशनों के साथ रेल कोच नवीनीकरण फैक्ट्री और वैगर रिपेयर कारखाने का भी निरीक्षण किया।
  • सबसे पहले देखा ग्वालियर स्टेशन

  • उमरे महाप्रबंधक निरीक्षण
उमरे के झांसी रेलमंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने इस संबंध में दी गयी जानकारी में बताया कि श्री कुमार ने सर्वप्रथम ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास से सम्बंधित स्टेशन बिल्डिंग तथा उपलब्ध कार्यालयों जैसे पूछताछ कार्यालय, प्रतीक्षालय बुकिंग हाल कॉन्कोर्स का विस्तृत निरीक्षण किया । इसके बाद उन्होंने स्टेशन के पुनर्विकास सम्बंधित ले आउट प्लान का अवलोकन किया |  ग्वालियर स्टेशन पर उपलब्ध खानपान इकाइयों, वाटर बूथ तथा प्रतीक्षालय के निरीक्षण के साथ ही श्री कुमार द्वारा यात्रियों से उपलब्ध सुविधाओं सम्बंधित फीडबैक भी प्राप्त किया किया।
उन्होंने  नयी वाशिंग पिट लाइन को देखा और उसको जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण उपरान्त ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास पर आधारित प्रेजेंटेशन देखा और मॉडल का भी अवलोकन किया तथा यात्री सुविधाओं में कुछ और आवश्यक सुधार/ बदलाव नोट कराये | इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था की बेहतरी हेतु निर्देश दिए |रनिंग रूम के निरीक्षण उपरान्त पौधरोपण किया | क्रू लॉबी का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर पुरस्कार की घोषणा की |
उमरे महाप्रबंधक निरीक्षण
  • झांसी रेलवे स्टेशन का भी लिया जायज़ा

ग्वालियर स्टेशन से प्रस्थान कर श्री सतीश कुमार गाडी संख्या 12618 मंगला एक्सप्रेस से इंजन में बैठकर फुटप्लेटिंग निरीक्षण करते हुए रास्ते में आने वाले ब्रिज, कर्व, समपार फाटक, नए स्टेशन बिल्डिंग्स, तीसरी लाइन के कार्य की प्रगति सहित सभी संस्थापनों को देखा | वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुचे, स्टेशन पहुचकर उन्होंने यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा खानपान इकाइयों का निरीक्षण किया, वाटर बूथ देखे, सर्कुलेटिंग एरिया देखा। इसके उपरान्त उन्होंने क्रू लॉबी का निरीक्षण किया तथा वहां पर उपलब्ध व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर पुरस्कार की घोषणा की | उन्होंने एग्जीक्यूटिव लाउंज का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध सुविधाओं के लिए प्रसन्नता जाहिर की |
निरीक्षण उपरान्त श्री कुमार द्वारा मंडल कार्यालय में कार्य समीक्षा बैठक की तथा निरीक्षण के दौरान देखी गयी व्यवस्थाओं की बेहतरी हेतु निर्देश दिए |
उमरे महाप्रबंधक निरीक्षण
  • देखने पहुंचे रेल कोच नवीनीकरण व वेगन मरम्मत कारखाना

समीक्षा बैठक के उपरान्त श्री कुमार द्वारा नव निर्मित रेल कोच नवीनीकरण कारखाना का निरीक्षण  किया तथा मॉडल ले आउट प्लान को देखा,  कारखाने को देखकर वह अति प्रसन्न हुए | इसके उपरान्त उन्होंने वेगन मरम्मत कारखाने का निरीक्षण किया जहां पर मरम्मत इकाईयों – मरम्मत शॉप , ट्राली शॉप, सी टी आर बी शॉप और व्हील शॉप का सघन निरीक्षण किया । श्री कुमार ने  वर्कशॉप में  मरम्मत प्रक्रिया को देखा तथा कार्यरत स्टाफ/पर्यवेक्षकों के ज्ञान को भी परखा
महाप्रबंधक ने वैगन मरम्मत कारखाना में मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन एवं एसोसिएशन से वार्ता की तथा उनके द्वारा प्रेषित सुझावों पर कर्मचारी हित में विचार करने का आश्वासन  दिया।
उमरे महाप्रबंधक निरीक्षण
महाप्रबंधक निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष उनके साथ रहे | ग्वालियर निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से मुख्य इंजिनीयर (निर्माण) संतोष कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक के सचिव अजय सिंह सहित आदि अधिकारीगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे । झांसी परिक्षेत्र के निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए के राणा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्या, मुख्य कारखान प्रबंधक  दीपक निगम, मुख्य कारखाना  प्रबंधक  अतुल कनौजिया, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति)  डी पी गर्ग सहित अन्य अधिकारीगण पर्यवेक्षक तथा स्टाफ उपस्थित रहे |
वैभव
सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

डॉ अंशुल जैन ने किया मां का शवदान, शव पहुंचा मेडिकल कॉलेज

Next Story

मजबूत राष्ट्र और स्वस्थ समाज व विकास की पहली कड़ी है मतदाता :जिलाधिकारी

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को