दो युवकों की मौत

ललितपुर : सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, दो घायल

ललितपुर 12 नवम्बर। बुंदेलखंड में ललितपुर के जाखलौन थानाक्षेत्र में  मंगलवार को दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत गई व दो  गम्भीर रूप से घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जाखलौन के कस्बे में अखाड़े मोहल्ला निवासी होमगार्ड प्रकाश चंद्र का 26 वर्षीय पुत्र संजय बरार अपने मोहल्ले के ही निवासी मोनू 17 बर्ष पुत्र छोटेलाल व प्रतिपाल 19 वर्ष पुत्र रामबाबू के साथ बाइक से अपने खेत के पास से निकली नहर पर नहाने के लिए गये हुए थे। वह लोग नहाकर अपने घर वापिस आ रहे थे, तभी बाइक पर सवार जाखलौन निवासी अमरचंद 24 वर्ष पुत्र मोची की बाइक से  पेट्रोल पम्प के पास सामने से टक्कर हो गयी।
दो युवकों की मौत
दो युवकों की मौत
दुर्घटना की सूचना मौके से निकल रहे स्थानीय राहगीरों ने  जाखलौन पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से उपचार  जिला चिकित्सालय भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने संजय बरार व अमरचंद को मृत घोषित कर दिया । मोनू व प्रतिपाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकरपरिजनों को सूचना दी।
सं वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

एसडीएम बीडा की गाड़ी पर चढ़कर अश्लील डांस, वीडियो वायरल

Next Story

झांसी रेल मंडल ने खुले बाजार से बिजली खरीदकर की करोड़ों की बचत

Latest from बुंदेलखंड

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।