ललितपुर 12 नवम्बर। बुंदेलखंड में ललितपुर के जाखलौन थानाक्षेत्र में मंगलवार को दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत गई व दो गम्भीर रूप से घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जाखलौन के कस्बे में अखाड़े मोहल्ला निवासी होमगार्ड प्रकाश चंद्र का 26 वर्षीय पुत्र संजय बरार अपने मोहल्ले के ही निवासी मोनू 17 बर्ष पुत्र छोटेलाल व प्रतिपाल 19 वर्ष पुत्र रामबाबू के साथ बाइक से अपने खेत के पास से निकली नहर पर नहाने के लिए गये हुए थे। वह लोग नहाकर अपने घर वापिस आ रहे थे, तभी बाइक पर सवार जाखलौन निवासी अमरचंद 24 वर्ष पुत्र मोची की बाइक से पेट्रोल पम्प के पास सामने से टक्कर हो गयी।


दुर्घटना की सूचना मौके से निकल रहे स्थानीय राहगीरों ने जाखलौन पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से उपचार जिला चिकित्सालय भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने संजय बरार व अमरचंद को मृत घोषित कर दिया । मोनू व प्रतिपाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकरपरिजनों को सूचना दी।
सं वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन