शातिर चोर गिरफ्तार

नवाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार

//

झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में देर रात नवाबाद थाना पुलिस और स्वॉट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दो शातिर चोरों पर शिकंजा कस लिया गया।
पुलिस की संयुक्त टीम और चोरों के बीच यह मुठभेड़ नवाबाद थाना क्षेत्र के कारगुंवा पहाड़ी के पीछे हुई।

शातिर चोर गिरफ्तारएसपी सिटी प्रीति सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि थाना नवाबाद क्षेत्र के कोछाभांवर इलाके में मेडिकल बाइपास तिराहा निवासी महेंद्र सिंह के घर में जुलाई माह में कुछ अज्ञात चोरों अपनी बड़ी मात्रा में नकदी और आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था इस संबंध में वादी ने थाने में मामला दर्ज कराया था।

इसके बाद से पुलिस लगातार शातिर बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रयासरत थी ।इसी क्रम में कल देर कारगुंवा पहाड़ी के पीछे कच्चे रास्ते पर अपराधियों के साथ नवाबाद थाना और स्वाट पुलिस की टीम की मुठभेड़ हो गई।

मुठभेड़ में चपारी नाम के व्यक्ति के के पैर में गोली लगी। उसका साथी कुट्टू गिरफ्तार कर लिया गया जबकि इनका एक साथी दीपक लोहार मौके से भागने में सफल हो गया। इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस ,दो खोखे तथा चोरी किए गए माल से कुछ माल की बरामदगी हुई है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि 10 जुलाई को थाना नवाबाद क्षेत्र के कोछाभांवर इलाके में मेडिकल बायपास तिराहा निवासी महेंद्र सिंह पुत्र रामस्वरूप यादव के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया था और घर की खिड़की की ग्रिल निकालकर अंदर घुसकर जेवर और नकदी लेकर शातिर चोर चंपत हो गए थे।वादी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और उसके बाद से ही शातिर चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी ।इसी क्रम में देर रात हुई मुठभेड़ में इन बदमाशों पर शिकंजा कसने में पुलिस को कामयाबी मिली है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में झांसी में बस्ती स्तर पर मनाये गए उत्सव

Next Story

सांसद अनुराग शर्मा ने वैश्विक संगठन सीपीए को दिया नया कलेवर

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से