कुंए में डूबे दो किशोर

कुंए में डूबे दो किशोर, एक की मौत दूसरे की तलाश जारी

/

झांसी 09 जून । बुंदेलखंड के झांसी में नवाबाद थानाक्षेत्र में मढ़िया महादेव मंदिर परिसर के पीछे बने एक कुंए में रविवार को नहाने पहुंचे दो किशोरों में से एक की डूबनेसे मौत हो गयी जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

पुलिस ने बताया कि छनियापुरा निवासी दो किशोर आसिफ (14) और कामरान (13) कुंए में नहाने गये थे और इस दौरान गहरे कुंए में दोनों डूब गये।

कुंए में डूबे दो किशोर

बताया गया कि किशोर कुंए में नहाने गये लेकिन गहरे कुंए में डूबने लगे उनकी आवाज सुन आसपास केलोग वहां एकत्र हो गये । लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया । कड़ी मशक्कत के बाद आसिफ को बाहर निकाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी , दूसरी ओर कामरान की तलाश में बचाव अभियान अब भी जारी है । बचाव अभियान की कमान अब सेना ने संभाली है और खबर लिखे जाने तक कामरान को बाहर नहीं निकाला जा सका है।

कुंए में डूबे दो किशोर
इस बीच परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर  आरोप लगाये और सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

क्या है मतलब कंगना के साथ हुई घटना का ???

Next Story

झांसी रेल मंडल ने मानसून से पहले ही बेहतर रेल संचालन सुनिश्चित करने को शुरू की तैयारियां

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को