झांसी 03 अप्रैल । झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के यार्ड में खडे सेना के कोच में दो महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप में दो फौजियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि तीसरे की तलाश जारी है।
इस मामले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पुलिस अधीक्षक मो़ मुश्ताक ने आज पत्रकारों को इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यार्ड में खड़े सेना के कोच में दो महिलाओं के साथ बलात्कार का मामला कल प्रकाश में आया था। महिलाओं की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पूरी वैज्ञानिकता के साथ की जा रही है। फोरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्र कराने के लिए बुला लिया गया है। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गयी।
उन्होंने बताया कि घटना में शामिल दो आरोपी फौजियों संदीप तिवारी निवासी सिवान बिहार और सुरेश रावत निवासी ऋषिकेश उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। संदीप वर्तमान में सेना में सिकंदराबाद में और सुरेश लेह में हवलदार के पद पर तैनात है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनका तीसरा साथी रविंद्र कुमार फरार है और उसकी धरपकड के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। रविंद्र ही महिलाओं को बातों बातों में बहलाकर यार्ड में खड़े कोच तक लाया था जिसके बाद कोच के भीतर महिलाओं के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया गया।
यार्ड में खड़ी गाडियों को लेकर जीआरपी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इनकी रेंडमली चेकिंग होती है और सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल भी निगरानी के लिए तैनात किया जाता है लेकिन इसके बावजूद भी यह दु:खद घटना हुई। उन्होंने बताया कि यार्ड में खड़े कोचों को पूरी तरह से बंद करने के संबंध में रेलवे के अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलाओं से भी साक्ष्य एकत्र किये जा रहे हैं। जांच से जो भी तथ्य सामने आयेंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। पीडित महिलाएं झांसी के कोतवाली और नवाबाद थानाक्षेत्र की निवासी हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन