झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत आज टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान एक कार से पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने 64 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।
पुलिस के अनुसार गांजा तस्कर जावेद पुत्र जुल्फी और आकाश कुमार पुत्र जितेंद्र निवासी सरधना जिला मेरठ अपनी कार में छुपा कर गांजा ले जा रहे थे। बबीना थाना पुलिस और एसटीएफ लखनऊ उत्तर प्रदेश की संयुक्त टीम ने बबीना टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान कार को पकड़ा और कार की सघन चेकिंग के दौरान छुपा कर रखा गया 64 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। इस अवैध गांजे की बाजार कीमत लगभग 30 लाख बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।