
सोशल मीडिया पर मारपीट का यह वीडियो तेेजी से वायरल हुआ। मामला टहरौली थानाक्षेत्र के बमनुआ गांव का है जहां रास्ते पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद जबरदस्त मारपीट शुरू हो गयी। दोनों ओर के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी। इतना ही नहीं रास्ते पर पड़े पत्थर भी दोनों पक्षों की ओर से जमकर फेंके गये। मारपीट में महिलाएं भी शामिल नजर आयीं।
सरेराह हो रही इस मारपीट को देखने वहां से गुजरते लोग भी रुक गये और उन्हींं में से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को भी दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को थाने पर ले गयी और घायलों को अस्पताल में भर्ती करया। पुलिस के अनुसार मारपीट की इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।