झांसी 11 मार्च । झांसी के टोडीफतेहपुर थानाक्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम के साथ बदमाशों की हुई मुठभेड़ में दो को दबोच लिया गया है। इन बदमाशों के गिरोह ने हाल ही में इस थाना क्षेत्र में दुरबई गांव में एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया था।
पूरे घटनाक्रम में बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर (एसपीसिटी) ज्ञानेेंद्र कुमार ने बताया कि 08 मार्च को थाना टोडीफतेहपुर के दुरबई गांव निवासी श्रवण बाजपेयी के घर डकैती पड़ी थी। इस डकैती के शामिल बदमाशों की गिरफतारी के लिए एसएसपी राजेंद्र एस ने स्वाट टीम के साथ ही तीन पुलिस टीमों को लगााया गया था। पुलिस टीम को इस घटना को अंजाम देने वालों के बारे मे जानकारी मिली थी कि यह डकैती में मिले माल का बंटवारा कर आज सुबह मध्यप्रदेश की ओर भागने के फिराक में हैं।
