झांसी 18 दिसंबर। झांसी के बरूआसागर थानाक्षेत्र में बेतवा पुल के पास से एक पिकअप लूटने वाले अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई और इस दौरान गोली लगने से घायल हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी-सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिकअप लूट मामले में पीड़ित की तहरीर पर मामला पंजीकृत कर लिया गया था। इसके बाद रविवार को पिकअप लूटने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर तलाश में लगा दी गयीं थीं। टीम को सूचना मिली कि पिकअप लुटेरे अब पिकअप को पुरानी मऊरानीपुर रोड से मध्य प्रदेश ले जाकर बेचने की फिराक में हैं।
प्राप्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इनकी घेराबंदी की। पुलिस से घिरा पाकर बदमाश जंगल की ओर भागने लगे और टीम ने इनका पीछा किया। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस दल पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गयी पिकअप भी बरामद कर ली गयी है।
बदमाशों के पास से पिकअप के साथ साथ 315 बोर के दो अवैध असलहा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं। तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं। इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन