झांसी ।बुंदेलखंड के झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है ।

पीड़ित महिला के परिजनों ने बताया कि महिला दिहाड़ी मज़दूर है और उसे मजदूरी के लिए नवाबाद थाना क्षेत्र के झोकन बाग में निर्माणाधीन इमारत में निर्माण कार्य करने गई मजदूर महिला से बिल्डिंग मालिक और ठेकदार सहित उसके साथियों ने बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया।

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया ” आज के महिला ने नवाबाद पुलिस को जानकारी दी की जहाँ वह काम करती है ,वहां दो लोगों ने उसके साथ गलत काम किया है । इस सूचना पर मामला दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । ”
पुलिस ने पीड़ित महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
