झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के नवाबाद और स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने जिला जेल अधीक्षक कस्तूरी गुप्ता पर हुए हमले के दो आरोपियों को रविवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक -शहर (एसपी सिंटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर को जेल से स्टेशन जाने के दौरान जेलर की गाड़ी पर हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस और स्वाट की टीम ने बजरंग कॉलोनी के पास जंगलों से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार बदमाश नदीम और अशरफ की तलाश में लगातार टीमें लगीं थीं। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों फरार थे। इनकी तलाश में जुटी पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बजरंग कालोनी से गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया । खुद को पुलिस से घिरा पाकर अशरफ ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें अशरफ को पैर में गोली लगी और पुलिस ने नदीम को भी धर दबोचा। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने घटना ने मौके से एक मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया गया है और आगे भी पूछताछ की जा रही थी।
प्रेमनगर के हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव की जेल बदलकर हमीरपुर भेजा गया था। कमलेश के बेटों अमित और सुमित को यह लग रहा था कि जेलर के कारण ही उनके पिता की जेल बदली गयी है और इसी कारण उन्होंने जेल पर हमला कर उनके साथ मारपीट की। इस घटना को अंजाम देने वाले दो लोग अभी और फरार हैं।पुलिस उनको भी जल्द गिरफ्तार करेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
