झांसी 21 सितंबर । वीरांगना नगरी झांसी के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने पुस्तकालय के महत्व को रेखांकित करते हुए आज कहा कि इनके माध्यम से बच्चों में पढ़ने की आदत डालना जरूरी है।
यहां विकास भवन सभागार में आयोजित जिला पुस्तकालय समिति की बैठक में अध्यक्षता करते जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अत्याधुनिक जिला पुस्तकालय के उद्घाटन उपरांत पुस्तकालय की सुरक्षा के साथ ही वहां सरक्षित लगभग 44000 पुस्तकों एवं पांडुलिपियों को सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने संपूर्ण पुस्तकालय की सुरक्षा को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से तथा पीआरडी जवानों के माध्यम से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।जिला राजकीय पुस्तकालय का नगर निगम द्वारा एलईडी के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पुस्तकालय पढ़ने की उचित आदत के निर्माण में सहायता प्रदान करता है। यह पढ़ने में रुचि जाग्रत करता है और स्वतंत्र अध्ययन की आदत का निर्माण करता है। ज्ञान के व्यापक भण्डार को सामने देखकर ज्यादा पढ़ने की इच्छा को प्रोत्साहन मिलता है। इसकी अतिरिक्त बच्चों में पुस्तकालय रचनात्मक कार्यों में भी सहायता प्रदान करता है। यह बच्चों/पाठकों को रचनात्मक कार्यों के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित करता है।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों को राजकीय पुस्तकालय का भ्रमण कराए जाने का सुझाव दिया ताकि बच्चों में किताबों के प्रति आकर्षण उत्पन्न हो। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत भी बच्चों को पुस्तकालय का भ्रमण कराया जाना सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में आजीवन सदस्यों सहित नए सदस्यों के पंजीकरण शुल्क एवं मासिक शुल्क के अतिरिक्त नए सदस्यों की पंजीकरण शुल्क एवं वार्षिक शुल्क पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक का संचालन अधीक्षक जिला राजकीय पुस्तकालय मधुरिमा खरे ने किया।
इस बैठक में उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण आलोक यादव, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी न्याय श्याम लता आनंद सचिन झांसी विकास प्राधिकरण उपमा पांडेय, डीआईओएस राजेश कुमार, बीएससी नीलम यादव, डाo नीति शास्त्री सहित डाइट प्राचार्य एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन