रोजगार मेला

बेरोजगार युवाओं के लिए मंगलवार का दिन रहेगा बेहद खास

/

झांसी 24 जुलाई। झांसी जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए मंगलवार 25 जुलाई का दिन बेहद खास होने जा रहा है क्योंकि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झांसी के गरौठा में एक रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है।

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झांसी विकास खण्ड कार्यालय (ब्लॉक) मोंठ के परिसर में प्रातः 10:00 बजे से एक रोजगार मेले (जॉब फेयर) का आयोजन करेगा,जिसमें झांसी सहित देश एवं प्रदेश की  प्रतिष्ठित कंपनियों / नियोजकों द्वारा नानटेक्निकल एवं टेक्निकल दोनों प्रकार के पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए सम्बन्धित कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लिए जायेंगे।

इस रोजगार मेले में पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड झांसी , शिवशक्ति वायोटेक्नोलॉजिस लिमिटेड, होम हेल्थ केयर लिमिटेड झांसी, चैकमेट सिक्यूरिटी सर्विस लखनऊ, वेल्सपन इण्डिया लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम झांसी, बजाज कैपिटल, फ्रीडम एम्प्लॉयविलिटी एकेडमी दिल्ली इत्यादि कम्पनियों द्वारा चयन किया जाएगा।

मेले मे जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नातक, आई०टी०आई०, पॉलीटेक्निक, कम्प्यूटर, नर्सिंग डिप्लोमा आदि सहित समस्त योग्यताधारी अभ्यर्थियों हेतु लगभग 1000 से अधिक रिक्तियाँ उपलब्ध हैं। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के  समस्त पुरुष और महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं ।इसके लिए अभ्यर्थी अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ सीधे विकास खण्ड कार्यालय (ब्लॉक) मोठ के परिसर में  बने साक्षात्कार काउंटरों पर पहुंच सकते है। सभी अभ्यर्थी रोजगार मेले में सेवायोजन पंजीयन कार्ड अवश्य लेकर आये!

इस कार्यालय के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेला में कम्पनी द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क होती हैं जिनमें अभ्यर्थियों से नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार के रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड नहीं की जाती है। यदि अभ्यर्थियों को कम्पनी के नाम से किसी प्रकार का मेल या मेसिज या फोन कॉल आता हैं, जिससे रूपये सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड की जाती हैं तो अभ्यर्थी ऐसे मेसेज व कॉल को असत्य मानकर पैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन डिपोजिट न करें, ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी सीधे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झांसी से सम्पर्क करें।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीयू में अब तक 400 से अधिक छात्र छात्राओं को मिला रोजगार का सुनहरा अवसर

Next Story

भाजपा के संगठन के सामने गठबंधन मिल जायेगा मिट्टी में:अनिल राजभर

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)