टीएससीटी कप सीजन 01

टीएससीटी कप सीजन 01: मोंठ हार्ड हिटर्स और बंगरा ब्लास्टर ने दर्ज की शानदार जीत

//

झांसी । बुंदेलखंड के झांसी जिले में टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) के बैनर तले आज टीएससीटी कप सीजन 01 का शुभारंभ हुआ ।

यहां रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी (जीआईसी) में हुए आयोजन का शुभारंभ जिला क्रिकेट संघ के सचिवबृजेंद्र यादव एवं टीएससीटी झांसी के जिलाध्यक्ष सह संयोजक कुलदीप यादव द्वारा किया गया।

टीएससीटी कप सीजन 01

बेसिक टीचर्स की टीमों के बीच खेले जा रहे टूर्नामेंट का पहला मैच मड़ावरा मास्टर्स व बंगरा ब्लास्टर के बीच खेला गया, जिसमें बंगरा ब्लास्टर ने 4 विकेट से मड़ावरा मास्टर्स को पराजित किया। मैच में अच्छे प्रदर्शन के लिए शिवम निरंजन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।उन्हें मुख्य अतिथि बृजेंद्र यादव ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला बंगरा ब्लास्टर ने किया। बल्लेबाज़ी करते हुए मड़ावरा मास्टर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए।
टीम की ओर से पुष्पेंद्र पांचाल ने शानदार 34 रन , जबकि हरेंद्र यादव ने 24 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

टीएससीटी कप सीजन 01

बंगरा ब्लास्टर की ओर से गेंदबाज़ी में शिवम निरंजन ने 3, अमरदीप ने 2 व अनिल बबेले कुलदीप यादव, विकास और ध्रुव पुरोहित को 1–1 विकेट की सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगरा ब्लास्टर की टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।

टीम की ओर से शिवम निरंजन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 34 रन बनाए, जबकि रोहित सेन ने 26 रनों की जुझारू पारी खेली। मड़ावरा मास्टर्स की ओर से गेंदबाज़ी में ज्योतिरादित्य व शंकर निरंजन ने 2–2 और हरेंद्र यादव और मनीष गुप्ता ने 1–1 विकेट झटके। कम स्कोर के बावजूद मैच में आख़िरी ओवरों तक रोमांच बना रहा।

दिन का दूसरा मैच मोंठ हार्ड हिटर्स व रॉयल किंग्स चिरगांव के बीच खेला गया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल किंग्स चिरगांव की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। टीम की ओर से रम्मू यादव ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 72 रन बनाए, जबकि रवि यादव सिकंदरा ने 55 रनों की अहम पारी खेलकर टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुँचाया।
गेंदबाज़ी में मोंठ की ओर से नारायण राजपूत ने 3, गुलाब सिंह ने 2 व अजय प्रजापति और डॉ. देवेंद्र यादव ने 1–1 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोंठ टीम की ओर से डॉ. देवेंद्र यादव ने शानदार शतक जड़ते हुए 103 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं राहुल गुप्ता ने 28 रन बनाकर मैच को 5 विकेट रोमांचित तरीके से अपने नाम कर लिया।\

चिरगांव की ओर से गेंदबाज़ी में रवि यादव सिकंदरा और कौशल राजपूत ने 2–2 व महेंद्र सेमरी 1 विकेट लिया।इस रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने और टीम की जीत में अहम योगदान के लिए डॉ देवेंद्र यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस अवसर पर मैदान पर मनीत राजपूत, अमरपाल, अमित पटेल, रोहित रायकवार, मनोज यादव, सूर्यकांत, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, राजू यादव, गिरीश श्रीवास्तव, राकेश साहू, कुलदीप यादव आदि सैकड़ों बेसिक टीचर्स उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मताधिकार का प्रयोग न केवल अधिकार, बल्कि एक महत्वपूर्ण कर्तव्य : बीबीजीटीएस मूर्ति

Latest from Jhansi