झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में रविवार को ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि थानाक्षेत्र में सुखनई नदी के पुल पर तीन मोटरसाइकिल सवारों को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अेंकित (20) और धर्मेंद्र (36) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप् से घायल हुए सोनू (19) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार हैं और राठ से मऊरानीपुर जा रहे थे।

झांसी जिले के बाहरी इलाकों में मुख्यत: राजमार्गों पर होने वाली भीषण दुर्घटनाएं पुलिस और यातायात विभाग दोनों की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिंह लगाती हैं। हाईवे पर मोटरसाइकिल पर तीन सवार बिना हेलमेट के कैसे जा रहे थे जबकि पुलिस प्रशासन कीे ओर से बिना हेलमेट के तेल नहीं मिलने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। इस तरह की घटनाओं में राजमार्गों पर खुलेआम बिना हेलमेट के चलने वालों पर प्रभावी कार्रवाई न कर पाने के लिए पुलिस और यातायात विभाग दोनों सवालों के घेरे में हैं।
महानगर के भीतर हेलमेट के बिना चल रहे वाहनों पर तो पुलिस शिकंजा कस रही है लेकिन जिले के बाहरी इलाकों में जहां राजमार्गों पर जानलेवा दुर्घटनाएं होती हैं वहां दोपहिया सवारों को नियमों के पालन के लिए प्रतिबद्ध करने में पुलिस तथा यातायात विभाग नाकामयाब नजर आ रहा है।
वैभव सिह
बुंदेलखंड कनेक्शन