वृहद वृक्षारोपण अभियान

वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं : हरगोविन्द कुशवाहा

/

झांसी 22 जुलाई । उत्तर प्रदेश सरकार के वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत  अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ०प्र०) के तत्वाधान में आज झांसी जिले की मऊरानीपुर तहसील के कगर गांव में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया।

गांव कगर स्थित  कम्पोजिट विद्यालय, के प्रांगण में एवं बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, झाँसी के प्रांगण में संस्थान के उपाध्यक्ष हरगोविन्द कुशवाहा के मुख्यातिथ्य में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।  इस अवसर पर राज्य मंत्री हरगोविन्द कुशवाहा ने आम जन को सम्बोधित करते हुए कहा कि “वृक्ष घरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं अतः सभी व्यक्तियों को वृक्ष लगाकर धरती हो हरा-भरा बनाना चाहिए।”

सभा का सफल संचालन मिथलेश कुमार कुशवाहा राज्य मंत्री निजी सचिव ने किया और प्रभारी प्रधानाध्यापक  हरीशंकर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्रामीणों ने  बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और सैकड़ों पेड़ लगाये गये।

कार्यक्रम में विशेष रूप से मिथलेश कुमार कुशवाहा (निजी सचिव) पेन्टर रामप्रसाद कुशवाहा, जयराम कुशवाहा, मोतीलाल केवट, काशीराम सहरिया, दीपचन्द कुशवाहा, रामस्वरूप अहिरवार (हांसपुरा) हरिश्चन्द्र वर्मा, अखिलेश रैकवार, ओमप्रकाश कुशवाहा, अनन्दी कुशवाहा, महेश कुशवाहा, मानवेन्द्र परिहार, सन्तोष अहिरवार, मानसिंह पाल, अमरसिंह अहिरवार,  मूलचन्द कुशवाहा (सदस्य) उजेन्द्र कुशवाहा, धर्मेन्द्र रायकवार, मुन्ना कुशवाहा, रामस्वरूप कुशवाहा, प्रभारी प्रधानाध्यापक हरीशंकर, पंकज गुप्ता, श्रीमती शिखा साहू, श्रीमती रश्मि रानी,विजया सेन प्रवीण तिवारी, नीलम पचोरिया, दिनेश कुमार अहिरवार व बुन्देलखण्ड महाविद्यालय, झांसी प्राचार्य प्रो. एस के  राय, एआरटीओ झांसी प्रो. ज्योति वर्मा, प्रो. अनुपम सोनी, प्रो. राजबहादुर मौर्या, प्रो़ वृजेन्द्र सिंह बौद्ध, प्रो. एलसी साहू, अनिरुद्ध गोयल सहित सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आरएसएस नफरत फैलाकर करती है भाजपा के वोट बढ़ाने का काम :अखिलेश

Next Story

झांसी में बस और कार की भिड़ंत में चार की मौत एक गंभीर

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)