झांसी 27 मई। झांसी के मत्सय विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए आम जन का जागरूक करने के लिए मत्स्य चेतना एवं प्रशिक्षण केन्द्र, पंच तन्त्र पार्क में आज एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने की। इस दौरान वर्ष 2023-24 के लिए आम जनमानस के आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड कैसे करे एवं योजना हेतु अनिवार्य आर्हता सम्बन्धी विषय की जानकारी दी गयी। इस दौरान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लिये जाने हेतु ऑन लाइन आवेदन करने व लाभ लेने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्य मंत्री मत्स्य सम्पदा योजना , निषाद राज बोट सब्सिडी योजना , मछुआ दुर्घटना बीमा एवं मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संजय कुमार शुक्ला, सेवा निवृत्त संयुक्त निदेशक मत्स्य द्वारा योजना से लाभ लिये जाने व अपने जीवन स्तर को कैसे बढाया जाए विषय पर जानकारी दी गई है।
कार्यक्रम में ज्ञानेन्द्र सिंह, उप निदेशक मत्स्य झॉसी व चित्रकूटधाम मण्डल, दीनदयाल, ज्येष्ठ मत्त्य निरीक्षक व जनपद प्रभारी मत्स्य, राहुल कुमार द्विवेदी, मत्स्य निरीक्षक , सचिन श्रीवास्तव मत्स्य निरीक्षक एवं सृष्टि शर्मा व अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रसुन शर्मा सहायक संख्यकीय अधिकारी द्वारा किया गया |
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन