महापौर का घेराव

व्यापारियों ने महापौर का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

//

झांसी 10 जुलाई । झांसी नगर निगम की दुकानों में से लगभग 1300 दुकानों पर बेतहाशा किराया एवं नामांतरण शुल्क वृद्धि के विरोध में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष  एवं कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में सैकड़ो दुकानदारों ने आज नगर निगम में प्रदर्शन कर महापौर को ज्ञापन सौंपा।

निर्धारित  कार्यक्रम के अनुसार  आज दुकानदार अपना प्रतिष्ठान बंद कर के नगर निगम पहुंचे समय लेने के पश्चात भी महापौर के न मिलने पर व्यापारियों ने काफी समय तक महापौर का इंतजार  किया जब महापौर नहीं आए तो दुकानदार आग बबूला हो गए और उन्होंने महापौर की कुर्सी को घेरते  हुए उनके कक्ष में ही नारेबाजी शुरू कर दी।

महापौर की अनुपस्थिति में महापौर की कुर्सी पर महापौर के नाम ज्ञापन चस्पा कर दिया व महापौर  कक्ष में ही धरने पर बैठ गए । इस पूरे घटनाक्रम की जैसे ही महापौर को जानकारी हुई तो उन्होंने मोबाइल पर श्री पटवारी से बात करते हुए तुरंत नगर निगम आने के लिए कहा। इस पर व्यापारियों  ने महापौर के आने के बाद उन्हें ज्ञापन सौंपा और अपना रोष व्यक्त किया । ज्ञापन में व्यापारियों ने नगर निगम द्वारा बेतहाशा किराया वृद्धि एवं नामांतरण शुल्क को कम करने एवं व्यापारियों को जो नोटिस दिए गए हैं उन्हें वापस लेने की मांग की ।

व्यापारियों का रोष एवं उनकी भावनाओं को देखते हुए महापौर बिहारी लाल आर्य ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि नोटिस पर कार्रवाई नहीं की जाएगी एवं नामांतरण शुल्क एवं किराया विधि पर सदन में विचार करके कम किया जाएगा इस अवसर पर इलाइट चौराहे व्यापार मंडल के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, महामंत्री गुड्डन अग्रवाल, पीयूष आनंद, आशीष बिरथरे ,बृजेंद्र अग्रवाल, किशन पंजाबी, गुलशन अरोड़ा,मुकेश साहू,  असगर खान, राजकुमार साहू, कुंज बिहारी गुप्ता, प्रदीप कुमार, संजय गुप्ता, सुरेश मामा, मोनू दुबे, पवन गुप्ता, गगन अरोरा, मोहम्मद खालिद, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आईजीआरएस पोर्टल पर सुनवाई निपटाने में झांसी परिक्षेत्र रहा अव्वल

Next Story

वर्षाकाल में महानगर की जलभराव की समस्या देखने उतरे नगर आयुक्त

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)