झांसी 16 फरवरी । किसानों द्वारा शुक्रवार को बुलाये गये भारत बंद से व्यापारी वर्ग ने खुद को अलग कर लिया है और आज सभी बाजार खुले रखने की बात कही है।
देश में व्यापारियों के सबसे बड़े संगठनों में से एक कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत बंद के दौरान सभी व्यापारिक संस्थान खुले रहेंगे, जो जनता को आवश्यक सामग्री और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि कैट की जूम बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति ने यह निर्णय लिया है।
श्री पटवारी ने कहा कि नागरिकों को आवश्यक सामग्री और सेवाएं प्रदान करने में व्यपारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । किसानों द्वारा बंद का आह्वान किये जाने के बावजूद व्यापारी अपने ग्राहकों को सेवा और आर्थिक स्थिरता प्रदान करने के लिए दुकानें खुली रखेंगे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन