व्यापारियों ने किया शिक्षकों का सम्मान

व्यापारियों ने किया शिक्षकों का सम्मान

//

झांसी 09 सितंबर । उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के तत्वाधान में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के कार्यालय पर शिक्षक एवं शिक्षकों का सम्मान  समारोह आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम की  अध्यक्षता कैट की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने की।सर्वप्रथम सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजनन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर शिक्षिका नित्या खन्ना, निष्ठा व्यास, ज्योति कंचन, शिक्षक अनुपम व्यास, रवीश त्रिपाठी का शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर अतिथियों ने सम्मान किया ।

उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल महानगर शाखा की अध्यक्ष माला मेहरोत्रा ने कहा “ वर्तमान समय में शिक्षा के स्तर को बढ़ाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है  जिसके लिए हम सबको शपथ लेना चाहिए।”

कार्यक्रम में संरक्षक संजना पटवारी, प्रेमलता सेन, विशाल खन्ना, मानसिंह पाल, नेहा कक्कड़, अंजली सोनी, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

समाज के निर्माता और मार्गदर्शक हैं शिक्षक:डॉ़ बाबूलाल तिवारी

Next Story

एबीवीपी करेगा शिक्षकों का सम्मान

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को