बाइक सवार की मौत

ललितपुर: अनाज से भरी ट्रैक्टर -ट्रॉली पलटी , किसान की मौत

ललितपुर 23 फरवरी।  ललितपुर में पाली थानान्तर्गत आज अनाज  से भरी ट्राली टैक्टर सहित पलटने से किसान की मौत हो गई।

थाना पाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बमोरी वंशा निवासी मुन्ना कुशवाहा (50) अपने घर से अनाज ट्रेक्टर में लादकर उसे बेचने  पुत्र वृंदावन और भतीजे राकेश के साथ जिला मुख्यालय स्थित नवीन गल्लामंडी जा रहा था । ट्रैक्टर पर अन्य ग्रामीण भी सवार थे, वह थाना पाली अंतर्गत कनपूरा घाटी की ढलान पर पहुंचा ही था कि ड्राइवर ने ट्रैक्टर को न्यूट्रल कर दिया, जिससे ट्रैक्टर तेजी से भागता हुआ ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गया तथा लहराता हुआ सड़क किनारे खाई में जा गिरा।

 ट्रैक्टर और ट्राली के खाई में गिरते ही उस पर सवार  ग्रामीण अनाज की बोरियों से दब गए और चीख पुकार मच गयी। आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर व अनाज की बोरियों के नीचे दबे ग्रामीणों को निकाला और उन्हें उपचार हेतु 108 एंबुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र बिरधा भिजवाया व सूचना मिलने पर पाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने  किसान मुन्ना कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया व घायलों का उपचार प्रारंभ कर दिया।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वैभव  सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में सौर ऊर्जा की संभावनाओं को लेकर जिलाधिकारी ने शासन को भेजा प्रस्ताव

Next Story

किसान अपनाएं गौ आधारित प्राकृतिक खेती: अल्पना बाजपेई

Latest from बुंदेलखंड

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से