झांसी। बुंदेलखंड के झांसी से सीमावर्ती मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध रतनगढ़ माता मंदिर के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली बीच रास्ते में पहूंच नदी में पलट गई। इस दुखद हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 14 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।


दुर्घटना होते के साथ ही मौके पर चीख पुकार मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े तथा पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी सूचना मिलते ही थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से मोंठ स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र भेजा।सामुदायिक केंद्र पर लाए गए घायलों में से एक महिला सीमा (35) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। घायलों में से जिनकी हालत अधिक खराब थी उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।


पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार अधिकतर श्रद्धालु थाना पूंछ के ग्राम धौरका के रहने वाले थे।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है तथा इस संबंध में थाना समथर में मामला दर्ज किया गया है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
