झांसी 17 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के नगर निकाय निर्वाचन -2023 के तहत झांसी जिले में 11 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के आज आखिरी दिन तक कुल 1505 नामांकन प्राप्त हुए हैं।
प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज महापौर पद के लिए आठ नामांकन किये गये वहीं 60 वार्डों के पार्षद पदों के लिए 308 नामांकन किये गये। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 40 लोगों (#बुंदेलखंड कनेक्शन) ने नामांकन किया है जबकि सदस्य पदों के लिए 351 पर्चे भरे गये हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 60 लोगों ने नामांकन किया है जबकि सदस्यों के लिए 207 पर्चे भरे गये हैं । इस तरह नामांकन की आखिरी तारीख पर कुल 974 नामांकन किये गये हैं।
प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 974 नामांकन हुए हैं लेकिन 11 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तक कुल 1505 नामांकन (#बुंदेलखंड कनेक्शन) किये गये हैं। इनमें महापौर पद के लिए 10, नगर निगम पार्षद के लिए 367, नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 40, नगर पालिका सदस्य के लिए 351, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 60 और नगर पंचायत सदस्य 207 पर्चे भरे गये हैं। इस तरह नगर निकाय चुनाव के तहत कुल 1505 प्राप्त नामांकनों की जांच कल की जायेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन