आला अधिकारी उतरे सड़क पर

त्योहारों पर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराने आला अधिकारी उतरे सड़क पर

/

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में त्योहारों के मद्देनज़र आमजन को सुरक्षा का एहसास कराने और शांति एवं कानून व्यवस्था का जायजा लेने आज जनपद के आला अधिकारी पैदल गश्त पर निकले।

आला अधिकारी उतरे सड़क पर

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना कोतवाली अंतर्गत मानिक चौक एवं सराफा बाजार आदि स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

इन दिनों बाजार में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, ऐसे के अपराधी सक्रिय हो जाते है और अपराध को अंजाम देते हैं। लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन सहित पुलिस भी अलर्ट पर है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र के मानिक चौक, सर्राफा बाजार, आदि प्रमुख स्थानो पर पैदल गश्त की गयी। पैदल गश्त के दौरान दो पहिया वाहन चालको से हेलमेट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया गया ।

आला अधिकारी उतरे सड़क पर

जिलाधिकारी ने पैदल गश्त के दौरान व्यापारी प्रतिनिधियों व आमजन मानस से संवाद किया तथा सीसीटीवी कैमरे 24×7 संचालित किए जाने हेतु अपील की। उन्होंने भ्रमण के दौरान आम जन में सुरक्षा का भाव जागृत कर त्योहारों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु, आमजन से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया गया। त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारियों से दुकान के बाहर रोड़ पर सामान न रखने हेतु कहा गया जिससे भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न न होने पाये और यातायात सुचारू रूप से चल सके ।

इस अवसर पर एसपी सिटी  प्रीति सिंह,नगर मैजिस्ट्रेट प्रमोद झा, सीओ ट्रैफिक रामवीर सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली सहित नगर एवं संबंधित थाने की फोर्स उपस्थिति रही।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Latest from Jhansi