डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा

सुरक्षा,ट्रेनों का समय से परिचालन व यात्री सुविधाओं के बढोतरी है प्राथमिकताएं: दीपक कुमार सिन्हा

/

झांसी 26 जुलाई। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल के नवागंतुक प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने साफ किया कि ट्रेनों का समय से परिचालन, सुरक्षा और यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में इजाफा उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं।

डीआरएम ने बताया कि वह पदभार ग्रहण करने के बाद से लगातार निरीक्षण के कार्य में लगे हैं। ट्रेनों का समय से परिचालन सुनिश्चित करने के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम का भी उन्होंने निरीक्षण कर कर्मचारियों की  कार्यशैली को परखा है। उन्होंने झांसी रेल मंडल में चेन पुलिंग के मामलों में बढोतरी पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसा होने से ट्रेनों का समय से परिचालन मुश्किल हो जाता है।

उन्होंने बताया कि ऐसे स्थानों को भी चिंहित किया गया है जहां ऐसी घटनाएं अधिक होती हैं और इन्हें रोकने के लिए गंभीर प्रयास किये जायेंगे। स्टेशन पर अवैध वेंडरों  की मौजूदगी और यात्रियों से दुर्व्यवहार जैसे मामलों पर भी कड़ाई से काम करने की बात उन्होंने कही। उन्होंने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने साथ ही और अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की भी बात कहीं ।

श्री सिन्हा ने बताया कि मंडल में कई योजनाएं चल रही हैं और उन्हें नियत समय पर पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि रेलवे के यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिल सके। मंडल के 30 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के रूप में चिंहित किया गया है, इसमें पहले चरण में 15 स्टेशनों पर काम शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के री-डवलपमेंट का डीपीआर तैयार हो गया है। इसे स्वीकृत के लिये रेलवे बोर्ड भेजा गया है। डीपीआर स्वीकृत होते ही जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। इस दौरान जन संपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे ।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी जिला प्रशासन ने आगामी मोर्हरम त्योहार के मद्देनजर जारी किये ज़रूरी दिशा निर्देश

Next Story

अगले दो दिन खराब मौसम को लेकर जिलाधिकारी ने की जनपदवासियों से सावधान रहने की अपील

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)