झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के शाहजहांपुर थानाक्षेत्र में पुलिस ने लूटकांड को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक-देहात (एसपीआरए ) गोपीनाथ सोनी ने आज यहां इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसंबर को शाम आठ बजे के आसपास शाहजहांपुर और भाण्डेर के बॉर्डर पर मोटरसाइकिल से आ रहे एक दंपती के साथ तीन बदमाशों ने लूट की थी। पीड़ित ने इस संबंध में तहरीर दी थी।
घटना के अनावरण के लिए टीमों को गठन किया गया था। शाहजहांपुर पुलिस को मुखबिर से लुटेरों के बारे मे सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने थानाक्षेत्र से ही तीनो को बजीता से काण्डौर की तरफ जाने की सड़क किनारे बनी झोपड़ी के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार बदमाशों आकाश चौधरी निवासी थाना बड़ागांव, बृजेश कुमार निवासी थाना समथर और अभिषेक राज निवासी थाना बड़ागांव के पास से एक मंगलसूत्र, दो कान के टॉप्स, 1910 रूपये ,मोटरसाइकिल, 315 बोर के दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस तथा दो मोबाइल फोन बरामद किये।
उन्होंने बताया कि तीनों लुटेरों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
