झांसी 07 अप्रैल । बुंदेलखंड के झांसी में कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम के साथ रविवार देर शाम हुई मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों पर शिकंजा कसने में टीम को सफलता मिली।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में मनीष वर्मा के घर पर तीन और चार अप्रैल की दरमियानी रात में चोरी हुई थी। इस संबंध में प्राप्त शिकायत के बाद पुलिस टीमों का गठन कर चोरों की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा था।इस काम में स्वाट टीम को भी लगाया गया था । जांच के दौरान सीसीटीवी से मिली फुटेज के आधार पर एक बदमाश की पहचान कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इससे पूछताछ में बाकी अपराधियों के बारे में जानकारी मिली थी।
थानाध्यक्ष प्रभारी और स्वाट की टीम को आज मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी चोरी का सामान बेचने की फिराक में हैं और इसके बाद ग्वालियर रोड पर इनके लिए पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस से घिरा पाकर बदमाश पंचवटी कालोनी के जंगलों की ओर भागे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो अपराधियों आनंद अहिरवार निवासी बउआखेड़ा थाना समथर और दीपक कुशवाहा निवासी धुरवई थाना टोडीफतेहपुर के पैर में गोली लगी जबकि इनके साथ सोनू रायकवार निवासी नयी बस्ती पारीछा थाना बडागांव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि इनसे लगभग आठ लाख के जेवरात और नकदी बरामद की गयी है। यह तीनों ही शातिर किस्म के अपराधी है । इससे पहले टोडी फतेहपुर में पड़ी एक डकैती में सोनू और दीपक कुशवाहा शामिल थे। दोनों की लगभग एक माह पहले जमानत पर रिहा हुए थे और जेल से बाहर आकर यह फिर से अपराधों में संलिप्त हो गये।इनके पास से अवैध तमंचे भी बरामद किये गये हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन