जालौन 05 जून । बुंदेलखंड के जनपद जालौन में सोमवार को कालपी कोतवाली के अंतर्गत के गांव शेखपुर गुढा में दोपहर नून नदी में नहाते समय तीन किशोरियां डूब गयीं, जिसमें से दो को सुरक्षित बचा लिया गया जबकि एक अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कोतवाली के गांव शेखपुर गुढा निवासी अवध बिहारी के यहां उनके रिश्तेदारों की दो बेटियां आई हुई थी, आज दोपहर रितु पुत्री सोनेलाल उम्र लगभग 13 वर्ष खुशबू पुत्री मानसिंह उम्र लगभग 15 वर्ष और अवध बिहारी की पुत्री रानी उम्र लगभग 11 वर्ष के साथ शेखपुर गुढा में प्रवाहित होने वाली नून नदी में नहाने गई थी । इसी गांव में नून नदी यमुना नदी में मिलती है ।
नून नदी में तेज भाव होने के कारण खुशबू का पैर फिसल गया और वह है तेज बहते पानी में यमुना नदी की ओर बहने लगी । अपनी सहेली को डूबता देख कर बचाने के लिए रानी और रितु भी नदी में गहरे पानी में चली गयी और यह दोनों किशोरी भी बहने लगी। मौके पर मौजूद नाविक सोनू ने तीनों को पानी में बहते देखा तो तत्काल रानी एवं रितु को बचा लिया किंतु खुशबू तेज प्रवाहित यमुना नदी के पानी में डूब गई।
जिसकी सूचना ग्रामीणों में पुलिस को दी सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह गोताखोरों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और खुशबू को गहरे पानी में खोजने लगे समाचार लिखे जाने तक गोताखोर भी खुशबू को नहीं ढूंढ पाए थे।
अनिल , वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन