तीन लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार

//

झांसी 18 मई। बुंदेलखंड में झांसी के एरच थानाक्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में हाल ही में एक बड़ी लूट को अंजाम  देने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।

तीन लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस व स्वाट टीम और लुटेरों के बीच शुक्रवार देर रात एरच थानाक्षेत्र के  जंगलों में हुई। बदमाशों ने 14 मई को पूंछ के गल्ला व्यापारी के मुनीम से लूट की घटना को अंजाम दिया था । इस संबंध में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस टीमें लगातार लुटेरों पर शिकंजा  कसने के लिए क्षेत्र में सक्रिय थी। इसी बीच टीम को मुखबिर से कल देर रात लुटेरों के झबरा के जंगलों में होने की जानकारी मिली।

 

जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाशें ने टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पैर में गोली लगने के कारण गिरफ्तार कर लिये गये जबकि एक ने आत्मसर्मपण कर दिया। पकड़े गये बदमाश रविपाल, नरपाल  और अशोक  बरूआसागर के निवासी बताये जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार इनके पास से लूट की 25 लाख की रकम भी बरामद कर ली गयी है। पुलिस की पूछताछ जारी है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंडकनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पूरे संसदीय क्षेत्र में चारों तरफ मोदी योगी की गूंज :अनुराग शर्मा

Next Story

मऊरानीपुर और रानीपुर में पुनः कपड़ा उद्योगं स्थापित करेंगे: प्रदीप जैन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)