झांसी 21 दिसंबर । वीरांगना नगरी झांसी में ओशो मित्र मंडल 24 से 26 दिसंबर के बीच तीन दिनों तक चलने वाले ध्यान साधना शिविर का आयोजन करने आ जा रहा है।
यहां सीपरी बाजार स्थित पंडित विवाह घर में आज आयोजित पत्रकार वार्ता में ओशो मित्र मंडल के सदस्यों स्वामी भक्ति वेदांत, स्वामी बोधि विवेक, स्वामी परितोष और स्वामी प्रेम प्रभु ने इस आयोजन के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी। स्वामी बोधि विवेक ने कहा कि ओशो के ध्यान विधियों के द्वारा सामान्य जन जीवन में तनाव से कैसे बचें और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में ओशो द्वारा बतायी गयी विधियों को ध्यान शिविर में बताया जायेगा।
स्वामी भक्ति वेदांत ने कहा कि ध्यान की इन विधियों का इस्तेमाल कर चेतना को उच्च स्तर पर पहुंचाया जा सकता है। स्वामी परितोष ने बताया कि इन ध्यान विधियों को कराने के लिए शिविर में पूना से स्वामी अशोक भारती आ रहे हैं। वह शिविर के माध्यम से ओशो की बताई तमाम ध्यान विधियों का प्रयोग साधकों को करायेंगे और ध्यान के प्रति जन -जन के बीच जागरूकता फैलायेंगे।
उन्होंने बताया कि साधना शिविर का उद्घाटन 23 दिसंबर को शाम छह बजे होगा और इसके बाद तीन दिन तक साधना चलेगी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन